भितरवार डढूमर में फिर चली गोली
भितरवार । डढूमर में फिर चली गोली के छर्रे लगने से एक युवक घायल कुछ दिनों पहले गांव में हो चुका है दोहरा हत्याकांड घायल युवक को परिजन अस्पताल लेकर आये जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है घायल युवक का नाम पुष्पेंद्र उर्फ गोल्डी पुत्र लाला परिहार उम्र 25 वर्ष ।
बताया जा रहा है कि युवक शौच करने के लिए गया था तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने घेर कर गोली चला दी
पूर्व में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में 10 आरोपी चल रहे है फरार पुष्पेंद्र के पिता लाला परिहार ने बताया है कि उन्हीं लोगों ने रंजिशन हमला किया है थाना प्रभारी के डी सिंह कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर मौजूद।