डबरा के गल्ला व्यापारी के बेटे के एमसीएक्स पर आयकर विभाग का छापा

डबरा के गल्ला व्यापारी के बेटे के एमसीएक्स पर आयकर विभाग का छापा


डबरा । गल्ला व्यापारी के बेटे के एमसीएक्स पर आयकर विभाग का छापा।
मोनू गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता (हलवाई) के एमसीएक्स दफ्तर पर आयकर विभाग का सर्वे।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने रिटर्न नहीं दाखिल करने के चलते शुरू की कार्रवाई।
देर रात तक चलती रही कागजातों की जांच-पड़ताल बड़ा खुलासा होने की संभावना। कई प्रदेशों में तार जुड़े होने की संभावना..।
मंगलवार को आयकर विभाग ने शहर में के एमसीएक्स कारोबारी के ठिकानें पर छापामार कार्रवाई कर काली कमाई का सर्वे किया है..।
आयकर अधिकारियों ने इस सर्वे की कार्रवाई को गत दिवस मंगलवार  दोपहर करीब 2:00 बजे  कार्रवाई को अंजाम देते हुए सनातन धर्म मंदिर रोड स्थित सेंट्रल मॉल में संचालित हार्दिक डिस्ट्रीब्यूटर प्रा. लि. का देर रात तक विभाग की टीमों ने दस्तावेजों के साथ अकाउंट्स का वेरीफिकेशन किया। टीमों ने यहां लगे कम्प्यूटर की डाटा भी अपने कब्जे में लिया है।
डबरा शहर में भी है इनका बड़ा कारोबार फर्श से अर्श पर पहुंचे मोनू गुप्ता कर्ज के तले दबे मोनू गुप्ता को पिता महेश हलवाई ने घर से बेदखल कर दिया था आज उसकी संपत्ति का आकलन नहीं लगाया जा सकता आखिर कहां से आई इतनी बड़ी संपत्ति आयकर विभाग कर रहा है सभी पहलुओं पर जांच हो सकता है इनके परिवार के अन्य लोगों पर भी आ जाए आंच। जांच करने पहुंची आएगा टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा साथ ही कार्रवाई के बाद बाहर लगा बोर्ड भी हटाया गया विभाग द्वारा अभी तक यह है जानकारी नहीं जुटा पाई इनकी संपत्ति कितनी है।