डबरा मृदा स्वास्थ दिवस पर संगोष्ठी
डबरा/ मृदा स्वास्थ दिवस पर ग्राम सिरोही विकास खण्ड डबरा मे कृषि वैज्ञानिक डॉ राजपाल सिंह तोमर ,सहायक संचालक कृषि भानू शर्मा, प्रभारी अनुविभागीय आधिकारी आर सी तिवारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डबरा बी के मिश्रा एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तथा ग्राम के प्रगति शील कृषक एकत्र हुये उन्हे *खेतो पर पहुच कर पोषक तत्वो की जानकारी दे कर उर्वरको के संनुलित मात्रा मे प्रयोग करके फसल की पैदावार बढाने के उपाय बतलाये तथा पोषक तत्व बिना जरूरत के डालकर मृदा का स्वास्थ खराब हो रहा तथा लागत भी बढ़ रही है
कृषको द्वारा खेत मे खड़ी फसल का निरीक्षण करते समय उठाये गये प्रशनो का निराकरण किया गया।