शराब दुकान के आवंटन का मामला: 16 सीसीए नोटिस का जवाब आने से पहले कुछ नहीं कर सकते: धारीवाल; स्पीकर की सख्ती के बाद आबकारी इंस्पेक्टर सस्पेंड
जयपुर। अवैध लोकेशन पर शराब की दुकान आवंटित करने के मामले में दोषी अफसर पर कार्रवाई को लेकर सोमवार को विधानसभा में स्पीकर डॉ. सीपी जोशी और संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के बीच तीखी बहस हो गई। स्पीकर इस बात पर अड़ गए कि धारीवाल सदन में ही दोषी अफसर को निलंबित करने की घोषणा करें लेकिन धारीवाल ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया। दोनों के बीच अड़ा-अड़ी चलती रही। आखिर में स्पीकर ने धारीवाल को निर्देश दिए कि 24 घंटे में इस मामले में कार्रवाई कर सदन को सूचित किया जाए। जिसके बाद देर रात आबकारी आयुक्त विष्णुचरण मल्लिक ने धौलपुर के आबकारी निरीक्षण लोकेश यादव को निलंबित किया। यह मामला निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला ने शून्यकाल में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए उठाया था। उन्होंने कहा कि महुवा के हड़िया गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियम विरुद्ध शराब दुकानें आवंटित कर दी गईं। धारीवाल ने सदन को बताया कि इस मामले में आबकारी निरीक्षण को 16 सीसीए के तहत नोटिस जारी कर दिया गया है और तीनों दुकानें निरस्त कर दी गई है।
ध्यानाकर्षण के बाद सरकार कार्रवाई करे, इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं: स्पीकर
स्पीकर ने मामले में दखल देते हुए धारीवाल से कहा कि मंत्रीजी यह गंभीर प्रश्न है। विधानसभा में ध्यानाकर्षण लगे उसके बाद जाकर विभाग कार्रवाई करे तो इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता। मेरा आप से अनुरोध है कि आप सदन में ही इसकी कार्रवाई की घोषणा करें।
फिलहाल अधिकारी को 16 सीसीए नोटिस देने से ज्यादा अभी कुछ नहीं कर सकते: धारीवाल
धारीवाल बोले मामले में संबंधित अधिकारी को 16 सीसीए का नोटिस दिया गया है। इससे ज्यादा फिलहाल कुछ नहीं कर सकते। नोटिस नहीं देते तो वो हाईकोर्ट जाकर स्टे ले आता। नोटिस पर उसका जवाब आने दीजिए, उसके बाद जो कार्रवाई हो सकती है वो करने की कोशिश करेंगे।
24 घंटे में कार्रवाई कर सदन को सूचित करें
धारीवाल के इस जवाब से स्पीकर नाराज हो गए। कहा, ''मैं चिंतित हूं। सरकार मान रही कि गलती हुई है। ध्यानाकर्षण लगा तब जाकर 16 सीसीए की कार्रवाई हुई है। आप 24 घंटे में इसमें कार्रवाई कर सदन को सूचित करें।'' हालांकि इसके बाद धारीवाल कुछ बोलना चाहते थे लेकिन स्पीकर ने उन्हें इजाजत नहीं दी।
देवनानी के सवाल पर स्पीकर ने उच्च शिक्षा मंत्री से पूछा-अगले सत्र से पहले डीपीसी करवा लोगे
विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान स्पीकर डॉ. सीपी जोशी ने उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी की क्लास ले डाली। भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कॉलेजों में खाली पड़े प्राचार्यों के पद को लेकर सवाल पूछा था। इस पर स्पीकर ने उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से कहा 267 कॉलेजों में प्रिंसिपल नहीं है। वाइस प्रिंसिपल की डाइंग पोस्ट है। क्या विभाग कोशिश करके अगले सत्र तक प्रिंसिपल के लिए डीपीसी करवा देगा। इस पर भाटी ने कहा कि नए नियमों के आने से कई लोग इसमें वंचित हो गए हैं। हम रिव्यू करवा रहे हैं। आपने आदेश किया है तो हम अगले सत्र तक जितना संभव हो सकेंगे प्रचार्यों की डीपीसी करवा लेंगे। इस पर देवनानी ने कहा कि बार काउंसिल ने मना कर रखा है कि 3 सालों तक कोई कॉलेज नहीं खुल सकता, आप 2021 तक कैसे खोलेंगे। इस पर स्पीकर ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि सरकार कह रही है कि वह कर देगी और आप सवाल पूछ रहे हैं। यदि नहीं करे तो अगले सत्र में सवाल पूछ लिजिएगा।